जबलपुर: सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करें - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा

जबलपुर: सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करें - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-12 09:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संदीप जी आर, श्रीहर्ष दीक्षित, श्री राजेश बाथम और श्री बी पी द्विवेदी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ, समय सीमा में निराकृत करें। साथ ही 100 दिन से अधिक के प्रकरणों को तत्काल व संतुष्टिपूर्ण तरीके से निराकरण करें। इसके साथ ही समाधान ऑनलाइन में चयनित लंबित विषयों की समीक्षा के दौरान कहा कि इस दिशा में भी प्राथमिकता से कार्य करें और समय सीमा में नामांतरण, बंटवारा, मातृ वंदना, भुगतान और स्वास्थ्य से जुड़े विषयों सहित अन्य विषय जो समाधान में लंबित है उन्हें देखें। बैठक में पेंशन व जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की गई।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि लंबित प्रकरणों का अपने स्तर पर ही संतुष्टि पूर्ण निराकरण आवश्यक करें। समीक्षा के दौरान कहा कि हर शासकीय सेवक कभी न कभी सेवानिवृत्त होगा अतः शासकीय सेवको के पेंशन व अन्य प्रकरणों को भी संवेदनशीलता के साथ निराकृत करें। बैठक में अंतर विभागीय मुद्दे पर चर्चा करने के साथ ही गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें ।

Similar News