जांजगीर-चांपा : ​​​​​​​पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अब 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

जांजगीर-चांपा : ​​​​​​​पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अब 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-30 09:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जांजगीर-चांपा। जिले में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सत्र 2020-2021 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। पात्र विद्यार्थी वेबसाईट एमपीएससी डॉट एमपी डॉट एनआईसी डॉट इन/सीजीपीएमएस में 31 जनवरी 2021 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आदिवासी विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं के द्वारा प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की गई हैं। जिसमें 01 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार की जाएगी। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने और स्वीकृति ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। साथ ही ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदाय नहीं किया जाएगा। सहायक आयुक्त ने संबंधित प्राचार्य, संस्था प्रमुख तथा छात्रवृत्ति प्रभारियों को निर्देशित किया है कि नियत तिथि तक कार्रवाई पूरी नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो उसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Similar News