सीएमआर में एक लाख 1,277 मीट्रिक टन चावल जमा

छत्तीसगढ़ सीएमआर में एक लाख 1,277 मीट्रिक टन चावल जमा

ANAND VANI
Update: 2022-01-17 09:46 GMT
सीएमआर में एक लाख 1,277 मीट्रिक टन चावल जमा
हाईलाइट
  • जांजगीर-चांपा प्रदेश में अव्वल

डिजिटल डेस्क, रायपुर।  मुख्यमंत्री  बघेल की पहल पर इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। जांजगीर-चांपा जिले में सीएमआर के अंतर्गत नान सेंट्रल-नान स्टेट और एफसीआई में कुल 1,01,277 मीट्रिक टन चावल जमा कराया जा चुका है। सीएमआर में चावल जमा कराने के मामले में जांजगीर-चांपा जिला प्रदेश में अव्वल है।

मार्कफेड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले में उपार्जन केन्द्रों से 285 राईस मिलरों द्वारा धान का उठाव किया गया है। इन मिलरों को 3,96,313 मीट्रिक टन धान का डीओ जारी किया गया है। साथ ही 1,20,163 मीट्रिक टन के लिए परिवहन आदेश जारी किए गए हैं। जांजगीर-चांपा जिले में नान सेंटल में 10515, नान स्टेट में 9375, एफसीआई में 80,785 इस प्रकार कुल 1,01,277 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है।

इसी प्रकार धमतरी जिला सीएमआर में चावल जमा करने के मामले में दूसरे स्थान पर है। धमतरी जिले में नान सेंट्रल में 16,722, नान स्टेट में 15,868 तथा एफसीआई में 49,414 इस प्रकार कुल 82 हजार 03 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है। रायपुर जिला सीएमआर में चावल जमा कराने के मामले में तीसरे स्थान पर है। रायपुर जिले में नान सेंट्रल में 2885, नान स्टेट में 2738 एवं एफसीआई में 75373 इस प्रकार कुल 80,996 मीट्रिक टन चावल जमा कराया गया है।

Tags:    

Similar News