जशपुरनगर : मुख्यमंत्री ने वर्चुअल से जशपुर के नए तहसील सन्ना का किया शुभारंभ

जशपुरनगर : मुख्यमंत्री ने वर्चुअल से जशपुर के नए तहसील सन्ना का किया शुभारंभ

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-11 09:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। 11 नवम्बर 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 11 नवम्बर को प्रदेश की जनता को 23 नवीन तहसीलों की सौगात देंगे। इन 23 नवीन तहसीलों का गठन राज्य के 15 जिलों में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह तहसीलें 11 नवम्बर से विधिवत काम करना शुरू कर देंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से पूर्वान्ह 11 बजे इन नवीन तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। नवीन तहसीलों के शुभारंभ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल सहित अनेक मंत्रीगण और विधायकगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। नवीन तहसीलों के गठन की अधिसूचना 11 नवम्बर को राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही ये तहसीलें प्रभावशील हो जाएंगी। जशपुर जिले से विधायक श्री विनय भगत, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री शशि कुमार भगत, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, अजय गुप्ता, सुरज चौरसिया उपस्थित थे। गौरतलब है कि तहसीलों के पुनर्गठन को लेकर आम जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश शासन द्वारा मूर्तरूप दिया गया है। जशपुर जिले में 1 नवीन तहसील सन्ना गठित की गई है। नवीन तहसील सन्ना में 18 पटवारी हल्के और 64 गांव है। मुख्यमंत्री ने सन्ना के लिए शासकीय कार्यालय भवन निर्माण हेतु 71 लाख एवं 6.50 लाख रुपए वाहन हेतु स्वीकृति प्रदान की है।

Similar News