जशपुरनगर : कलेक्टर कावरे ने विकासखण्ड फरसाबहार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा एवं केरसई का किया निरीक्षण

जशपुरनगर : कलेक्टर कावरे ने विकासखण्ड फरसाबहार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा एवं केरसई का किया निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-12 09:35 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। 11 अक्टूबर 2020 कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज फरसाबहार विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा एवं केरसई में किये जा रहे कोविड-19 जांच का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार श्री चेतन साहू, सीएमएचओ श्री पी.सुथार, डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। श्री कावरे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा एवं केरसई का निरीक्षण किया एवं वहाँ किये जा रहे कोरोना जांच के बारे मे जानकारी ली। उन्होंने केंद्रों में जांच के लिए आने वाले संदिग्ध लोगों तथा पॉजिटिव मिलने वाले व्यक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए निर्धारित समय मे संदिग्ध लोगों का कोविड टेस्ट पूर्ण कराने के निर्देश दिये। श्री कावरे ने शेष बचे लोगों के टेस्ट के लिए जांच दल को गाड़ी उपलब्ध करा उस क्षेत्र में पहुचाने की बात कही ताकि निर्धारित समय मे टेस्ट कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने पीएचसी केरसई में भर्ती प्रसूति महिला से भेंट कर स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने पीएचसी तपकरा का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजी वार्ड रूम, स्टोर रूम का भी मुआयना किया एवं वहाँ मिली अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने तपकरा में नवनिर्मित चिकित्साल्य भवन का मुआयना करते हुए वहाँ हर वार्ड एवं कमरों के आगे कक्ष का नाम दर्शाने एवं केंद्र में पानी की व्यवस्था पंचायत विभाग द्वारा किये जाने की बात कही। उन्होंने भवन के बचे हुये शेष कार्यो का यथाशीघ्र पूर्ण करा वहाँ चिकित्सा कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

Similar News