जशपुरनगर : जिले में मोबाइल एप के माध्यम से गोबर खरीदी कार्य प्रारंभ

जशपुरनगर : जिले में मोबाइल एप के माध्यम से गोबर खरीदी कार्य प्रारंभ

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-10 09:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। 09 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिले में गोधन न्याय योजना का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा हैै। जिले में बीते 6 सितम्बर से सभी गौठानों में चिप्स के माध्यम से बनाए गए मोबाइल एप के द्वारा गोबर खरीदी की जा रही है। गौठान के नोडल अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है एवं उन्हें इस हेतु प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। इस एप के माध्यम से हितग्राहियों को गोबर विक्रय एवं भुगतान से संबंधित सभी जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी। उन्होनें बताया कि जिले में पंजीकृत पशुपालकों की संख्या 12 हजार 163 है। 20 जुलाई 2020 से अब तक जिले में 10000 क्विटल से अधिक गोबर खरीदी किया गया है एवं हितग्राहियों को अब तक दो बार विक्रय किये गए गोबर का भुगतान उनके खातों में किया जा चुका है। श्री कावरे ने बताया कि जिले के समस्त विकासखंडो के गौठानों एवं नगरीय निकाय के एसआरएलएम सेंटरांे में अब तक 2943 पशुपालको से 10609 क्ंिवटल गोबर की खरीदी की गई है। जिसके अंतर्गत गौठानों के माध्यम से 7977.25 क्ंिवटल गोबर एवं नगरीय निकाय के एसआरएलएम सेंटर के माध्यम से 2812 क्ंिवटल गोबर क्रय किया गया है। श्री कावरे ने बताया कि जिले में पिछले 6 सप्ताह में सर्वाधिक गोबर विक्रय गम्हरिया गौठान में अनुराग सिंह द्वारा किया गया है उन्होने 13638 किलोग्राम गोबर का विक्रय किया है एवं उन्हें 27 हजार 276 रूपए राशि का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार विकासखंड कुनकुरी के श्रीराम ने 10984 किलो गोबर का विक्रय कर 21968 रूपए एवं बगीचा के विजय भगत ने 5828 किलो गोबर के विक्रय से 11656 रूपए राशि का लाभ प्राप्त किया है।

Similar News