जशपुरनगर : गोबर विक्रय से मिलने वाली रूपयों से सलेन कुजूर कर रही है अपनी घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति

जशपुरनगर : गोबर विक्रय से मिलने वाली रूपयों से सलेन कुजूर कर रही है अपनी घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-10 09:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। गोधन न्याय योजना से हो रही आय से हो रही ग्रामीण पशुपालकों की पूरी होने लगी जरूरते सलेन ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को इस योजना के संचालन के लिए दिया धन्यवाद जशपुरनगर 09 नवम्बर 2020 ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों और महिलाओं के लिए रोजगार के साधन विकसित कर आमदनी बढ़ाने एवं उन्नति की मार्ग प्रशस्त करने लिए प्रारंभ की गई राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। जशपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन करने वाले किसानों को इस योजना का सीधा लाभ मिलने लगा है। 2 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गौठान में गोबर विक्रय से उन्हें प्रत्यक्ष लाभ होने लगा है जिससे उनके सपने को सकार करने में भी भरसक सहायता मिली है। जशपुर जिले के विकासखंड कांसाबेल के ग्राम बगिया की निवासी पशुपालक श्रीमती सलेन कुजूर ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 19 क्ंिवटल गोबर का विक्रय किया है जिससे उन्हें लगभग 3800 रूपये की आमदनी हुई है। सलेन ने बताया कि पहले वह अपने घर से निकलने वाले गोबर को खलिहान में डाल देते थे। जिससे उन्हें प्रत्यक्ष रूप से कोई लाभ नहीं होता था, परंतु गोधन न्याय योजना के प्रारंभ होने के पश्चात वह उन गोबर का गौठान में विक्रय कर रही है। जिसका उनका प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। सलेन ने बताया कि वह गोबर बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग अपने दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुओं को खरीदने में कर रही हैं। हितग्राही सलेन ने अपनी खुशी का बयान करते हुए बताया कि गोधन न्याय योजना उनके लिए अतिरिक्त आय का जरिया बनी है। इसके माध्यम से वे उन चीजों को खरीदने में सक्षम हुई हैं, जिनकी आवश्यकता होने पर भी खरीदी नहीं कर पाती थी। अब वे अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने मे सक्षम हो रही है। उनका कहना है कि जल्द ही वे गोबर विक्रय की राशि से अपने लिए नए गाय खरीदेगी। इसके लिए वे धन एकत्र कर रही है। यह योजना उनके इस सपने को पूरा करने में काफी मददगार साबित हो रही है। गाय की खरीदी से वे दुग्ध उत्पादन सहित अन्य उत्पादों का विक्रय कर अपनी आय में वृद्वि करेंगी। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत पशुपालकों को गोबर की विक्रय राशि हर पाक्षिक मिलने से उनके नए उम्मीदों को बल मिलने लगा है। उन्होंने जशपुर जिले में गोधन न्याय योजना के बेहतर संचालन हेतु प्रदेश मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है। जिन्होने उनके जैसे ग्रामीण पशुपालकों की आवश्यकता को समझा एवं उनके लिए अतिरिक्त आय का सरल जरिया प्रदान किया।

Similar News