चीफ इंजीनियर की बैठक में देरी से पहुंचे जेई सस्पेंड - बिजली कंपनी की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश

चीफ इंजीनियर की बैठक में देरी से पहुंचे जेई सस्पेंड - बिजली कंपनी की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-08 10:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क छतरपुर । मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी सागर के मुख्य अभियंता केएल वर्मा द्वारा मंगलवार को  विभाग के वृत्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विद्युत आपूर्ति, राजस्व संग्रहण, जन समस्या निवारण शिविर, बिल सुधार शिविर, खराब ट्रांसफार्मर और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने घरेलू फीडरों को 24 घंटे और कृषि फीडर पर 10 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को समय-सीमा में निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा सभी वितरण केन्द्रों पर राजस्व संग्रहण में प्रगति और अच्छे प्रदर्शन, प्रत्येक सोमवार को समस्या निवारण शिविर लगाने और प्रचार-प्रसार कराने, माह के द्वितीय मंगलवार को बिल सुधार संबंधी शिविर आयोजित करने, मैदानी क्षेत्रों और ग्रामों में खराब ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के भीतर बदलने के लिए भी अधिकारियों से कहा।  उन्होंने खजुराहो संभाग अंतर्गत लवकुशनगर उप संभाग के लवकुशनगर, गौरिहार, चंदला, बारीगढ़, लवकुशनगर शहर/ग्रामीण के अधिकारियों को कम राजस्व संग्रहण पर फटकार लगाई। साथ ही 15 दिवस में स्थिति में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में कनिष्ठ अभियंता आरके द्विवेदी के विलंब से पहुंचने पर निलंबित करने की कार्रवाई की गई। मुख्य अभियंता ने सभी वितरण केन्द्र प्रभारियों को कार्यालय परिसर साफ  सुथरा रखने और अभिलेखों के उचित तरीके से संधारण के संबंध में हिदायत दी। बैठक में अधीक्षण यंत्री एमके चौधरी, कार्यपालन यंत्री आरके पाठक, पीके राजपूत, श्रीराम पांडेय, अमितेश मिश्रा, ओपी सोनी सहित सभी सहायक और कनिष्ठ यंत्री मौजूद रहे।
 

Tags:    

Similar News