एमपी बोर्ड के साथ जेईई मेंस की परीक्षाएँ भी मई में होंगी

एमपी बोर्ड के साथ जेईई मेंस की परीक्षाएँ भी मई में होंगी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-03 10:12 GMT
एमपी बोर्ड के साथ जेईई मेंस की परीक्षाएँ भी मई में होंगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएँ 1 मई से शुरू होने जा  रही हैं। वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएँ 4 मई से होंगी। इसी दौरान जेईई मेंस के तीसरे चरण की परीक्षाएँ होंगी। एक ही समय पर बोर्ड और जेईई मेंस की परीक्षाओं की तारीखें टकराने से विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। जेईई मेंस का पहला चरण 23 से 26 फरवरी तक, दूसरा चरण 15 से 18 मार्च तक व तीसरा चरण 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा। बताया जा रहा है कि इस बार चार चरणों में जेईई मेंस की परीक्षा हो रही है। जिस चरण में विद्यार्थी का अच्छा स्केार आएगा उसे ही फाइनल माना जाएगा। इस परीक्षा में देश भर के तकरीबन 15 लाख  विद्यार्थी शामिल होंगे, वहीं एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में 8 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की बात बताई जा रही है। 
ये हैं परीक्षाओं की तारीखें 
एमपी बोर्ड बारहवीं- 1 मई से 18 मई तक 
सीबीएसई बोर्ड बारहवीं- 4 मई से 10 जून तक 
जेईई मेंस का पहला चरण- 23 से 26 फरवरी 
जेईई मेंस का दूसरा चरण- 15 से 18 मार्च 
जेईई मेंस का तीसरा चरण- 27 से 30 अप्रैल 
जेईई मेंस का चौथा चरण- 24 से 28 मई 
तनाव मुक्त रहने के गुर सीखेंगे शिक्षक 
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को तनाव मुक्त रखने के गुर सिखाए जाएँगे। इसके अलावा समय प्रबंधन का पालन किस तरह किया जाए ये भी शिक्षकों को सिखाया जाएगा, ताकि शिक्षक प्रभावी तरीके से स्कूलों में अध्यापन करा पाएँ। जल्द ही इस संबंध में स्कूल  शिक्षा विभाग एक प्रोग्राम तैयार करेगा, उसी के मुताबिक शिक्षकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी। कोरोनाकाल में शिक्षक ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से भी रूबरू हो चुके हैं जिसका आगे भी समय-समय पर उपयोग करने की बात कही जाएगी। 

Tags:    

Similar News