संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-12 09:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग रीवा संभाग उषा सिंह सोलंकी द्वारा बुधवार को जिला पंचायत सभागार में परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षक का विभागीय योजनाओं के प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीधी अवधेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास, परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना (समस्त) एवं पर्यवेक्षक (समस्त) उपस्थित रहें। संयुक्त संचालक श्रीमती सोलंकी द्वारा विभागीय योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। पोषण अभियान अंतर्गत सीएसएएम बच्चों की पोर्टल पर इन्ट्री माह सितम्बर, अक्टूबर एवं नवम्बर 2020 की स्थिति की सेक्टर वार समीक्षा की गयी एवं जिन सेक्टरों में सीएसएएम बच्चों की इन्ट्री कम है उन सेक्टर पर्यवेक्षकों एवं परियोजना अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये दिनांक 13.11.2020 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही सीएसएएम बच्चों का प्रबंधन एवं कार्ययोजनानुसार आयोजित गतिविधियों, पोषण आहार आरटीई-टीएचआर प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि सीधी जिले की 90 से 100 प्रतिशत होने के कारण संयुक्त संचालक द्वारा प्रशंसा की गयी। सी.एम. हेल्प लाईन की शिकायतो के निराकरण मे सीधी जिला द्वारा अच्छा कार्य किये जाने की भी प्रशंसा की गई, इसके साथ ही परियोजना अधिकारियो एवं पर्यवेक्षको को आंगनबाडी केन्द्रो का प्रतिमाह प्रभावी निरीक्षण करने एवं संपर्क एप मे निरीक्षण दर्ज करने के निर्देश दिये गये। संयुक्त संचालक द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो के संचालन एवं खुलने मे अनियमितता पाये जाने पर संबंधित पर्यवेक्षको से शासन को हुई हानि की वसूली वेतन से करने की सख्त चेतावनी भी दी गई।

Similar News