कमला मिल अग्निकांड : सौंपी रिपोर्ट, इंटीरियर डिजाईनिंग के लिए नियामक आयोग बनाने की सिफारिश 

 कमला मिल अग्निकांड : सौंपी रिपोर्ट, इंटीरियर डिजाईनिंग के लिए नियामक आयोग बनाने की सिफारिश 

Tejinder Singh
Update: 2018-09-12 14:53 GMT
 कमला मिल अग्निकांड : सौंपी रिपोर्ट, इंटीरियर डिजाईनिंग के लिए नियामक आयोग बनाने की सिफारिश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमला मिल में हुए अग्निकांड की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने आतंरिक साज सज्जा (इंटीरियर डिजाईनिंग) का काम करने वाले लोगों व ठेकेदारों पर नियंत्रण के लिए नियामक व कानून बनाने की सिफारिश की है। कमेटी ने हाल ही में अपनी यह रिपोर्ट बांबे हाईकोर्ट को सौंपी है। 

कमला मिल अग्निकांड को लेकर अदालत को सौंपी गई रिपोर्ट
पिछले साल कमला मिल परिसर में स्थित मोजो ब्रिस्टो व वन अबव पब में लगी आग में 14 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस हादसे को लेकर पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त जूलियो रिबेरो ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस पूरे हादसे की जांच के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवी सावंत की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। कमेटी ने अब अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस जगह पर यह दोनों पब बने थे। उस जमीन के मालिक रमेश गोवानी, पब के मालिक व मनपा अधिकारियों सहित आबकारी विभाग के अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन किया और लापरवाही बरती। कमेटी ने इनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गोवानी ने ने सुरक्षा से जुड़े नियमों की अनदेखी की थी। 

Similar News