कवर्धा : बच्चों को सुरक्षित रखने सभी विभाग आएं आगे-श्रीमती प्रभा दुबे

कवर्धा : बच्चों को सुरक्षित रखने सभी विभाग आएं आगे-श्रीमती प्रभा दुबे

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-12 09:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कवर्धा। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान आज स्थानीय विश्राम गृह में प्रदेश में बच्चों के विरुद्ध होने वाले अतिक्रमण से निपटने के लिए एक रणनीति बनाकर मुहिम चलाई जाने हेतु समीक्षा बैठक के माध्यम से कार्यवाही के लिए मार्गदर्शन व निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चों के विरुद्ध हो रही घटनाओं की संख्या बढ़ रही है जो काफी चिंताजनक है। इसके लिए समेकित बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति ,पुलिस प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग को मिलकर बेहतर कार्य योजना बनानी होगी। उन्होंने इसी के साथ बच्चों के पुनर्वास की व्यवस्था करते हुए उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में लाना होगा। उन्होंने कृत कार्यवाही को प्रमुखता से प्रचारित करने को भी निर्देशित किए। उन्होंने आश्वस्त किया की बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी उपस्थित रहेगा और हर प्रकार से सहायता करेगा। इसके साथ ही पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरणों में कृत कार्यवाही और राहत, चिकित्सकीय सहायता व मुआवजा राशि देने तथा अन्य बिंदुओं पर समीक्षा भी की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आनंद तिवारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, बाल कल्याण समिति एवं जेजेबी के सदस्यों सहित बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही उन्होंने शासकीय बाल गृह का निरीक्षण कर वहां की व्यस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और बच्चों के सर्वोत्तम हित में कार्य करने निर्देश दिए।

Similar News