कवर्धा : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 3877 आवासों के लिए तीसरी किस्त की राशि जारी

कवर्धा : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 3877 आवासों के लिए तीसरी किस्त की राशि जारी

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-08 08:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कवर्धा। आवास के लिए तीसरी किस्त 17 करोड़ 39 लाख 60 हजार रूपए हितग्राहियों के खातो में हुआ जारी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले के 3877 हितग्राहियों के लिए तीसरी किस्त कि राशि 17 करोड़ 39 लाख 60 हजार रूपए राज्य शासन द्वारा जारी किया गया है। उक्त राशि ऐसे आवासों को प्रदाय की जाएगी जिनके प्रधानमंत्री आवास का निर्माण छत स्तर तक हो गया है तथा आवास का जीयोटैग किया गया हों। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली यह तीसरी किस्त की राशि ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी राहत है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. बताया कि जनपद पंचायत बोड़ला के अंतर्गत 1315 हितग्राही, जनपद पंचायत कवर्धा के अंतर्गत 411 हितग्राही, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के अंतर्गत 400 एवं जनपद पंचायत पण्डरिया अंतर्गत 1751 हितग्राही सहित कुल 3877 आवास के हितग्राहियों को सीधे राहत मिलेगी। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण का कार्य चार स्तर में पूर्ण किया जाता है। जिसमें प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त 45 हजार रूपए, तीसरा किस्त 20 हजार रूपए एवं आवास पूर्ण हो जाने पर अंतिम किस्त पुनः 20 हजार रूपए सहित कुल 1 लाख 30 हजार रुपए शासन द्वारा प्रदाय किया जाता है। इसी क्रम में 3877 आवास का जियोटैगींग होने के बाद एफ.टी.ओ. के माध्यम से 17 करोड़ 39 लाख 60 हजार रूपए सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी किया गया है। यह राशि ऐसे हितग्राहियों को प्रदाय होगा जिनका आवास छत स्तर पर पहुंच चुका है तथा उसे पूर्ण करने हेतु राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

Similar News