कवर्धा : दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

कवर्धा : दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-08 08:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कवर्धा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा द्वारा विपत्तिग्रस्त श्रीमती सावित्री बेवा को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है। ग्राम बामी, तहसील सहसपुर निवासी श्री राजेश कुमार सेन की दिनांक 28 अगस्त 2020 को छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 09 जेजी 3181 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटना कारित करने से गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई। इसी प्रकार अन्य दुसरे प्रकरण में ग्राम बामे, तहसील सहसपुर निवासी रामकिशोर पटेल की दिनांक 13 जून 2020 को ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 08 डब्लू/3432 व ट्राली क्रमांक सीजी 09 जेसी 5223 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटना कारित करने से मृत्यु हो गई। उनके निकटतम विपत्तिग्रस्त श्री फलेल पटेल को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है। समाचार क्रमांक-19/गुलाब डड़सेना/ढाले कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के 14 नवीन उचित मूल्य दुकान आंबटन के लिए आवेदन आमंत्रित कवर्धा, 07 जनवरी 2021। जिला खाद्य अधिकारी श्री अरूण मेश्राम ने बताया कि नगर पालिका कवर्धा क्षेत्र के अंतर्गत परिसीमन उपरांत वार्डों की संख्या में वृद्धि होने से 14 नवीन उचित मूल्य दुकान स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका कवर्धा क्षेत्र में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत जिले में स्थित लैम्पस, पैक्स, उपभोक्ता भंडार, महिला स्व. सहायता समूहों और अन्य सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए इच्छुक हैं, वह आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ आमंत्रित कर सकते है। वे संस्था विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेज सहित विज्ञप्ति जारी दिनांक से दिनांक 15 जनवरी तक ऑनलाइन छत्तीसगढ़ खाद्य की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए पृथक-पृथक आवेदन किया जाएगा।

Similar News