जरूरत से 5 गुना ज्यादा रखें ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक

जरूरत से 5 गुना ज्यादा रखें ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-15 08:13 GMT
जरूरत से 5 गुना ज्यादा रखें ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक

आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ऑक्सीजन सप्लायर्स की बैठक में कहा- मिलकर ऐसे प्रयास करें कि आपूर्ति बाधित न हो
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है इसलिये ऑक्सीजन की आपूर्ति हर हाल में बनी रहे। कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन निशांत वरबड़े ने यह बात मेडिकल कॉलेज में बैठक के दौरान ऑक्सीजन सप्लायर्स से कही। उन्होंने कहा कि किसी भी पेशेंट की मृत्यु ऑक्सीजन की कमी से न हो इसका ध्यान अधिकारी भी रखें, हमारी पहली प्राथमिकता पेशेंट की जान बचाना है इसलिये कोशिश यह की जाये कि वर्तमान जरूरत से 5 गुना ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था बनाकर हम रखें। संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान नये ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस दिशा में युवाओं को प्रोत्साहित करें। कोविड पेशेंट के लगातार बढऩे की प्रकृति को देखते हुये उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर मरीजों का उपचार करें। श्री वरबड़े ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन सिलेंडर के खाली व भरे सिलेंडरों का हिसाब रखें। बाद में आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने सुख सागर मेडिकल कॉलेज पहुँचकर निरीक्षण किया। 
इंटर्नशिप करने वालों को बुलायें - अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक में  उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी के जितने भी इंटर्नशिप करने वाले हैं उन्हें बुलायें और कोरोना की रोकथाम में उनकी सेवायें लें, यदि वे नहीं आते हैं तो उनकी मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही करें।
 

Tags:    

Similar News