कोण्डागांव : मक्का प्रसंस्करण ईकाई निर्माण स्थल पर समतलीकरण पूर्ण कर वर्कषाॅप निर्माण प्रारंभ

कोण्डागांव : मक्का प्रसंस्करण ईकाई निर्माण स्थल पर समतलीकरण पूर्ण कर वर्कषाॅप निर्माण प्रारंभ

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-14 09:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कोण्डागांव। वर्कर रूम एवं वर्कषाॅप निर्माण का कार्य 23 अक्टूबर तक होगा पूर्ण कोण्डागांव, 14 अक्टूबर 2020 कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विगत 13 अक्टूबर को निर्माणाधीन माॅ दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में कलेक्टर ने मक्का ईकाई निर्माण की कार्य प्रगति के संबंध में समीक्षा की। जिसमें निर्माण एजेन्सी द्वारा भूमि समतलन एवं ले-आउट निर्माण कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी साथ ही 23 अक्टूबर तक वर्कशाॅप एवं वर्कर-स्टाॅफ रूम निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने को आवश्वस्त किया। इस पर कलेक्टर ने 03 दिवस के भीतर प्लांट, मशीनरी एवं बाॅयलर का प्रोजेक्ट प्लान प्रस्तुत करने एवं 27 अक्टूबर से प्लांट एवं मशीनरी स्थापना का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त प्लांट निर्माण स्थल पर स्थित चट्टानों को ब्लाॅस्टिंग के द्वारा एक हफ्ते के भीतर तोड़कर साफ करने को कहा। कलेक्टर ने इस बैठक में अनुपस्थित निर्माण एजेंसी हरि स्टोर धमतरी को बैठक में अनुस्थित होने के कारण स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया। इस बैठक में एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, प्रबंध संचालक केएल उईके, नेकाॅफ की ओर से चरण सिंह नायक, रवि मानव, प्रमोद बंसोड़, शशांक तिवारी, गणेश यादव तथा एनएफसीडी की ओर से विशाल गोहाड़े, आशीष दीक्षित एवं राहूल वर्मा उपस्थित रहे।

Similar News