कोरबा : गले की जांच के लिए भट्ट ईएनटी क्लीनिक भी गया था कोरोना पाॅजिटिव मरीज

कोरबा : गले की जांच के लिए भट्ट ईएनटी क्लीनिक भी गया था कोरोना पाॅजिटिव मरीज

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-07 07:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कोरबा। क्लीनिक हुई सील, दो डाॅक्टर और एक कर्मचारी क्वारेंटाइन संक्रमित के निवास स्थान देवलापाट में बेटों और भाई के घरों को भी किया गया आईसोलेट कोरबा 06 अगस्त 2020 एनकेएच अस्पताल से रिफर मरीज के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उसके सम्पर्क में आए लोगो की पहचान और उन्हें क्वारेंटाइन करने की कार्रवाई आज भी जारी रही। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मरीज को गले की जांच के लिए कोसाबाड़ी स्थित डाॅ. भट्ट ईएनटी क्लीनिक भी ले जाया गया था। जहां डाॅक्टरों ने मरीज के गले की मशीनों से जांच की थी। मरीज के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद आज जिला प्रशासन ने डाॅ. भट्ट क्लीनिक को भी सेनेटाइजेशन के बाद सील कर दिया है। क्लीनिक में काम करने वाले दो डाॅक्टरों और एक अन्य कर्मचारी को होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित मरीज के निवास स्थान देवलापाट गांव में भी लोगो में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ऐतिहातन जरूरी इंतजाम कर दिए गए है। मरीज के तीन बेटों के घरों और उससे लगे भाई के घर को बाहर बैरिकेटिंग कर गांव के अन्य घरों से आईसोलेट किया गया है। बेटों और भाई के घरो में रहने वाले लोगो के बाहर आने जाने या बाहर से उनके घर में किसी आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है। घरो में रहने वाले लोगो को कोरोना संक्रमण के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा पूरी जानकारी दी गई है। और उन्हे कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने को कहा गया है।

Similar News