रतलाम: अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

रतलाम: अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-22 09:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रतलाम। रतलाम सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए आनलाईन आवेदन भरने की अतिथि तिथि 31 अक्टूबर 2020 है। साथ ही वर्ष 2020-21 में आवेदकों द्वारा भरे जाने वाले केवल नवीनीकरण आवेदनों हेतु 50 प्रतिशत अंकों की पात्रता को शिथिल किया गया है तथा विद्यार्थियों द्वारा आनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों को शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार तथा पात्रतानुसार अगले चरहण हेतु फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है। विद्यालय/महाविद्यालय विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट www.scholarships. gov.in पर आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। अंतिम तिथि पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Similar News