सीधी: विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

सीधी: विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-22 09:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में " Accessing Justice for women inmates and their accompanying children in prisons" के संबंध में दिनांक 21 अक्टूवर 2020 को ऑनलाईन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डी.एल.सोनिया एवं गठित कमेटी के सदस्य अधिवक्ता श्रद्वा सिंह, विनोद कुमार श्रीवास्तव, मनोज सिंह द्वारा जिला जेल मे निरूद्ध महिला बंदियों के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया एवं निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिला जेल में बंदी सुनीता यादव, गौरा प्रजापति सुशीला, मुन्नी बाई, सुधा तिवारी, संगीता रजक, आभा गुप्ता, रामकली बैस, मानवती जायसवाल, मनोरमा सिंह पंचरजिया, शांती यादव एवं फूल कली यादव उपस्थित रही, सभी महिलाओं की जानकारी ली गई उनकी समस्याओं के बारे पूछा गया तथा उन्हें उनके अधिकार के बारे मे,एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी गई। इसी तरह जेल निरूद्ध बंदी शिवनाथ साकेत धारा 354,354 डी, 451, 506 भा.दं.वि. एवं 7/8 पाक्सो एक्ट न्यायालय योगराज उपध्याय विशेष न्यायाधीश लैगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम न्याया.प्र. 702/2020 को विधिक सहायता से अधिवक्ता बाबूलाल पटेल को नियुक्त किया गया है अधिवक्ता द्वारा बंदी से प्रकरण के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डी.एल. सोनिया के द्वारा बंदी के राज्य की ओर से विधिक सहायता के रूप मे अधिवक्ता नियुक्त होना बताया तथा उनके प्रकरण के साथ ही उनकी समस्या को सुना गया।

Similar News