व्हाइट टाइगर सफारी में शेरनी ने जन्मे 3 शावक, एक की मौत

व्हाइट टाइगर सफारी में शेरनी ने जन्मे 3 शावक, एक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-14 08:25 GMT
व्हाइट टाइगर सफारी में शेरनी ने जन्मे 3 शावक, एक की मौत

  डिजिटल डेस्क सतना। जिले के मुकुंदपुर स्थित व्हाइट टाइगर सफारी में शेरनी जैस्मीन ने शनिवार को 3 शावकों को जन्म दिया। जन्म के 60 घंटे बाद इनमें से एक की मृत्यु हो गई।  हालांकि पूर्व में जन्म लेने के बाद 3 शावकों की मृत्यु के बाद सफारी प्रबंधन ने कई अहम एहतियाती कदम उठा रखे थे।  बिलासपुर के कानन पेण्डारी से मेल लायन शिवा के साथ लाई गई फीमेल लायन जैस्मीन का मुकुंदपुर में यह दूसरा प्रसव है। पिछले साल भी जैस्मीन ने 3 शावकों को जन्म दिया था लेकिन जन्म के कुछ घंटे भीतर ही तीनों शावकों की मौत हो गई। तब सफारी प्रबंधन ने कहा था कि जन्म देने के बाद जैस्मीन ने मुंह से तीनों शावकों को उठाकर जब किसी अन्य जगह शिफ्ट किया तभी उसके दांत शावकों के पेट में गड़ गए जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। कुछ दिन पूर्व फीमेल येलो टाइगर ने भी दो शावकों को जन्म दिया था, लेकिन प्रबंधन इन शवकों को भी नहीं बचा पाया। चिडिय़ाघर प्रबंधन को शिवा और जैस्मीन से शावकों के जन्म लेने की उम्मीद थी। जिसकी वजह से पिछली घटना को भूल कर प्रबंधन ने फिर दोनों की मेटिंग कराई जो सफल रही।
20 मिनट के अंतराल में प्रसव 
शनिवार की सुबह जैस्मीन ने 20 मिनट के अंतराल में तीन शावकों को जन्म दिया।  जैस्मीन और उसके 2 शावक फिलहाल स्वस्थ हैं। इन तीनों शावकों को चिकित्सक की विशेष  निगरानी में रखा गया है। जैस्मीन के पास भी किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि जैस्मीन को अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि शावक किसी भी वायरस या संक्रमण से बचे रहें।  

Tags:    

Similar News