स्थानीय अपराध शाखा ने की चोरों की खोज, चोरी के 6 मामलों में 2 गिरफ्तार

अकोला स्थानीय अपराध शाखा ने की चोरों की खोज, चोरी के 6 मामलों में 2 गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2022-03-27 09:44 GMT
स्थानीय अपराध शाखा ने की चोरों की खोज, चोरी के 6 मामलों में 2 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोला. बोरगांव मंजू पुलिस थाने की हद में नेशनल हाई वे 6 पर स्थित एक वाइन बार का शटर तोड़कर विदेशी शराब का माल चोरों ने पार कर दिया था।  इस माल की कीमत 4,19,000 आंकी गई थी। इस चोरी के मामले में 356/ 2021 धारा 461,380 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर की मार्गदर्शक सूचनाओं के तहत स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले ने जांच पड़ताल कर पुलिस रिकार्ड में दर्ज अपराधियों की जानकारी के बाद नायगांव के शेख रफीक शेख बशीर (50) को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने सहयोगियों की सहायता से बोरगांव मंजू मार्ग पर एक वाइन बार का शटर तोड़कर 4 लाख 19 हजार रूपए मूल्य की विदेशी शराब चुराने की बात कबूली। उक्त चोरी का माल उसने बुलढाणा जिले के नांदुरा स्थित पेठ मोहल्ला निवासी ताहेर अहमद जमीर अहमद को बेचने की जानकारी दी। जिस पर चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस हिरासत में लेकर उससे सामग्री जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। जबकि आरोपी शेख रफीक शेख बशीर से अधिक पूछताछ में उसने अकोला जिले के अलग अलग स्थानों से लोहे के गेट व अन्य सामग्री चुराने की बात भी कबूली। इस स्वीकारोक्ती के बाद अलग अलग पुलिस थानों से लोहे के 10 गेट, वेल्डिंग मशीन आदि चुराकर नांदुरा में बेचने की बात उसने स्वीकारी। पुलिस ने नांदुरा से बेचे गए 10 लोहे के गेट, एक वेल्डिंग मशीन, अपराध में इस्तेमाल माल ढुलाई ट्रक मिलाकर 6 लाख 2 हजार रूपए की सामग्री जब्त की। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक गोपाल जाधव, एएसआई दशरथ बोरकर एवं कर्मचारी कर रहे  है।

Tags:    

Similar News