लॉकडाउन ने बढ़ाया करियर का टेंशन, बिगड़ा इंटर्नशिप का शेड्यूल

लॉकडाउन ने बढ़ाया करियर का टेंशन, बिगड़ा इंटर्नशिप का शेड्यूल

Tejinder Singh
Update: 2020-04-03 07:19 GMT
लॉकडाउन ने बढ़ाया करियर का टेंशन, बिगड़ा इंटर्नशिप का शेड्यूल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश में जारी लॉकडाउन ने विद्यार्थी वर्ग की चिंताएं बढ़ा रखी है। शिक्षा संस्थाएं बंद होने और परीक्षाएं स्थगित हो जाने के कारण संपूर्ण अकॅडमिक कैलेंडर गड़बड़ा गया है। उन विद्यार्थियों सबसे ज्यादा चिंता सबसे ज्यादा बढ़ी हुई है जिन्हें कुछ ही दिन पहले इंटर्नशीप मिली थी। इनमें इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है।  इनके सामने यह समस्या है कि उन्हें तय समय में ही इंटर्नशीप पूरी करके संस्थानों में लौट कर पढ़ाई पूरी करनी होगी। लेकिन लॉकडाऊन के कारण कंपनियां बंद है। जिससे उनकी इंटर्नशीप भी ठप पड़ी है। अगर वे लॉकडाऊन पूरा होने का इंतजार करते हैं तो उनका एकॅडमिक कैलेंडर बिगड़ने का डर है। ऐसे ही चिंतित विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीएनआईटी) के कई विद्यार्थियों ने संस्थान से संपर्क करके अपनी चिंताएं जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि इंजीनियरिंग जैसे तकनीकी पाठ्यक्रमों में इंटर्नशीप जरुरी होती है।

विद्यार्थियों ने पत्र लिख कर जताई चिंता, कंपनियों से संपर्क करेगा वीएनआईटी

इससे विद्यार्थियों को इंडस्ट्री की बारिकियां सीखने में मदद मिलती है। इंटर्नशीप के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें कॉलेज अंक प्रदान करता है। वहीं इसी प्रदर्शन के मद्देनजर विद्यार्थियों को कंपनियां नौकरी भी ऑफर करती है। अब  लॉकडाऊन के कारण विद्यार्थियों की इंटर्नशीप बंद है। जिससे उनकी करियर संबंधि चिंताएं बढ़ गई है। विद्यार्थियों की इसी चिंता पर हाल ही में वीएनआइटी में अधिष्ठाताओं और विभाग प्रमुखों की बैठक संपन्न हुई। ऐसे में वीएनआईटी निदेशक डॉ.प्रमोद पडोले ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट को कंपनियों से संपर्क करके ‘वर्क फ्रॉम होम’ के जरिए इंटर्नशीप कराने की कोशिश करेगा। लेकिन संस्थान से यह भी स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों को हर हाल में जून माह तक इंटर्नशीप पूरी करनी होगी।  इसके अलावा संस्थान अपने अकॅडमिक कैलेंडर में भी बदलव करने जा रहा है। जिसके तहत सेशनल परीक्षाएं, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट की तारीखें बदली जाएंगी।

 

Tags:    

Similar News