सहकारी बैंक प्रबंधक के आवास पर लोकायुक्त का छापा, 1 करोड़ से अधिक की मिली संपत्ति

सहकारी बैंक प्रबंधक के आवास पर लोकायुक्त का छापा, 1 करोड़ से अधिक की मिली संपत्ति

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-19 13:30 GMT
सहकारी बैंक प्रबंधक के आवास पर लोकायुक्त का छापा, 1 करोड़ से अधिक की मिली संपत्ति

डिजिटल डेस्क सीधी। लोकायुक्त रीवा द्वारा सहकारी बैंक सीधी में पदस्थ शाखा प्रबंधक के आवास में की गई छापामार कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद हुई है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त ने गुरूवार को अलसुबह दस्तक दी है। टीम में 25 सदस्य शामिल रहे। 
कार्रवाई के संबंध में लोकायुक्त डीएसपी डीके पटेल ने बताया कि गुरुवार कि सुबह करीब 4 बजे शाखा प्रबंधक प्रेमधारी सिंह पुत्र स्व. विजय सिंह निवासी गाड़ा बबन हाल मुकाम उत्तरी करौंदिया अर्जुन नगर के घर छापामार कार्रवाई की गई। प्रेमधारी सिंह के अर्जुन नगर और नौढिया स्थित घर में एक साथ कार्रवाई शुरू हुई जो शाम करीब 5 बजे तक चलती रही है। लोकायुक्त द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में भूखंड क्रय में व्यय 10 लाख 5 हजार 175 रूपये, एलआईसी में व्यय 9 लाख 17 हजार 282 रूपये, वाहन क्रय में व्यय 5 लाख 63 हजार 34 रूपये, पुत्र-पुत्री के विवाह में 7 लाख 47 हजार रूपये व्यय हुये हैं। इसी तरह उत्तरी करौंदिया सीधी के मकान निर्माण में 20 लाख रूपये, नौढिय़ा मकान निर्माण में 40 लाख रूपये, बच्चों की शिक्षा पर 3 लाख रूपये, इन्वेंट्री में 5 लाख 59 हजार 239 रूपये, सोना-चांदी की ज्वेलरी पर 2 लाख 41 हजार 323 रूपये व्यय हुये हैं जबकि बैंक में 9 लाख14 हजार 664 रूपये जमा होना पाया गया है। केन्द्रीय सहकारी बैेंक सीधी के लॉकर नं.55 में 7 लाख 38 हजार 562 रूपये के सोना-चांदी जमा हैं। शाखा प्रबंधक ने वाहन के ईंधन पर 2 लाख रूपये व्यय किये हैं। इस तरह कुल 1 करोड़ 22 लाख 14 हजार 59 रूपये की संपत्ति बरामद हुई है। 
इनका कहना है-
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में पदस्थ प्रेमधारी सिंह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा प्रबंधक सीधी के घर छापामार कार्रवाई की गई है जहां करोड़ों की संपत्ति प्राप्त हुई है। 
बीके पटेल डीएसपी, लोकायुक्त टीम रीवा।
 

Tags:    

Similar News