लोकसभा चुनाव चौथे चरण में परिवारवाद का बोलबाला, जनता के हाथ बेटे-बेटी और बहुओं की किस्मत का फैसला

लोकसभा चुनाव चौथे चरण में परिवारवाद का बोलबाला, जनता के हाथ बेटे-बेटी और बहुओं की किस्मत का फैसला

Tejinder Singh
Update: 2019-04-26 15:11 GMT
लोकसभा चुनाव चौथे चरण में परिवारवाद का बोलबाला, जनता के हाथ बेटे-बेटी और बहुओं की किस्मत का फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की 17 सीटों पर होने वाले मतदान में प्रदेश के दिग्गज नेताओं के बेटे, बेटी, भतीजे और बहू की किस्मत दांव पर होगी। चौथे चरण की 10 सीटों पर परिवारवाद का बोलबाला है। मावल सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस की तरफ से पार्थ पवार मैदान में हैं। पार्थ राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे हैं। इस सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के पार्थ और शिवसेना के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे के बीच टक्कर है। नाशिक सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने समीर भुजबल को उम्मीदवारी दी है। समीर राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल के भतीजे हैं। उन्हें टक्कर देने के लिए शिवसेना ने मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे को फिर से मैदान में उतारा है। नंदूरबार सीट पर भाजपा उम्मीदवार हिना गावित दूसरी बार लोकसभा चुनाव में उतरी हैं। हिना भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विजय कुमार गावित की बेटी हैं। हिना के खिलाफ कांग्रेस ने के सी पडवी को उम्मीदवारी दी है। पडवी नंदूरबार के अक्कलकुवा सीट से विधायक हैं। धुलिया सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुणाल पाटील हैं। कुणाल कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री रोहिदास पाटील के बेटे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वे धुलिया ग्रामीण सीट से विधायक भी हैं। कुणाल का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री  सुभाष भामरे से है। 

Tags:    

Similar News