महाराष्ट्र बंद : अकोला शत-प्रतिशत बंद, निकाली रैली, किया रास्ता रोको आंदोलन

महाराष्ट्र बंद : अकोला शत-प्रतिशत बंद, निकाली रैली, किया रास्ता रोको आंदोलन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-09 09:20 GMT
महाराष्ट्र बंद : अकोला शत-प्रतिशत बंद, निकाली रैली, किया रास्ता रोको आंदोलन

डिजिटल डेस्क, अकोला। मराठा समाज को आरक्षण देने की मांग को लेकर सकल मराठा समाज की ओर से गुरुवार को कड़ा बंद रखा गया। शाला, महाविद्यालय, पेट्रोल पंप, प्रतिष्ठान, बाजार पूरी तरह बंद रखे गए। शहर व जिले में एसटी बसों समेत आटो रिक्शा भी बंद रखे गए। इस कारण सड़कों पर गुरुवार को सन्नाटा छाया रहा। 

बता दें कि मराठा आरक्षण समेत विविध मांगों को लेकर 1 अगस्तको अकोला जिला बंद की अपील सकल मराठा समाज ने की थी। इस अपील के मद्देनजर अकोला जिले में विविध व्यापारी संकुल, शाला, महाविद्यालय, प्रतिष्ठान स्वयंस्फूर्त बंद रखे गए। जिलाधिकारी ने पहले ही आदेश जारी कर शाला, महाविद्यालय बंद रखने की सूचना दी थी। इस कारण गुरुवार की सुबह शालाएं खुली ही नहीं। इसी प्रकार अकोला शहर में सभी प्रतिष्ठान बंद रखे गए।

मराठा समाज के नागरिकों ने सुबह 1० बजे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर शहर में मोटर साइकिल रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। रैली वापस जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने के बाद बैठा आंदोलन किया गया। इसी प्रकार जिले की बालापुर, बार्शिटाकली, अकोट, तेल्हारा, पातूर, मूर्तिजापुर व अकोला तहसील में कड़ा बंद रखा गया। जिले में एसटी बसों का आवागमन भी बंद रहा। सभी बसें डिपो में खड़ी कर रखी गई थी।

जानकारी अनुसार कुछ स्थानों पर टायर जलाकर रास्ता रोको आंदोलन किया गया। शहर के बड़ी उमरी मार्ग तथा अकोला-मूर्तिजापुर राजमार्ग पर ग्राम सांगलुद के पास टायर जलाकर आंदोलकों ने रास्ता रोका। इस आंदोलन के चलते पूरे जिले में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात रहा। खबर लिखे जाने तक अकोला शहर समेत जिले में कोई अनुचित घटना होने की जानकारी नहीं मिली।   

Similar News