मंडी सचिव व एएसआई को किया निलंबित -1300 क्विंटल गेहूं अवैध तरीके से संग्रहित कराया था

 मंडी सचिव व एएसआई को किया निलंबित -1300 क्विंटल गेहूं अवैध तरीके से संग्रहित कराया था

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-02 10:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क  बड़ामलहरा । मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड  के  प्रबंध संचालक सह आयुक्त ने कलेक्टर  के प्रतिवेदन पर मंडी सचिव बड़ामलहरा अशोक वैद्य व सहायक उप निरीक्षक राम पाल सिंह को तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर निलंबित करते हुए सागर कार्यालय अटैच कर दिया है। 
उक्त दोनों अधिकारियों ने 22 अप्रैल को बिना एसएमएस किए किसानों का घुवारा उप मंडी प्रांगण में वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचना दिए 1300 क्विंटल गेहूं अवैध तरीके से संग्रहित कराया था। जिसकी शिकायत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को स्थानीय लोगों ने की थी। कलेक्टर के आदेशानुसार उक्त जांच जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चन्द्र व डिप्टी कलेक्टर विनय द्विवेदी ने कर प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा था। कलेक्टर के प्रतिवेदन पर मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक संदीप यादव ने मध्य प्रदेश राज्य मंडी बोर्ड सेवा विनियम 1998 के विनियम 35(1) के अंतर्गत पत्र क्रमांक अ-1/241/2020/738, 241/ 740 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सागर कार्यालय अटैच कर दिया। साथ ही कृषि उपज  मंडी पन्ना में मंडी निरीक्षक के पद पर पदस्थ संत शरण लोधी की बड़ामलहरा मंडी में सचिव पद पर पदस्थापना की है।

Tags:    

Similar News