पुरानी मिर्चा मंडी के पास ईदगाह पर न्यू कैब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया गया

आजमगढ़ पुरानी मिर्चा मंडी के पास ईदगाह पर न्यू कैब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया गया

Ankita Rai
Update: 2022-04-22 11:47 GMT
पुरानी मिर्चा मंडी के पास ईदगाह पर न्यू कैब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया गया

डिजिटल डेस्क,आजमगढ़ । मोकद्दस रमजान के महीना चल रहा है। इस दौरान सामूहिक रोज़ा इफ्तार भी कराया जा रहा है।गुरुवार को फूलपुर स्थिति पुरानी मिर्चा मंडी के पास ईदगाह पर न्यू कैब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें सभी वर्ग समुदाय के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मगरिब की अज़ान के बाद सभी लोगो ने एक साथ रोज़ा इफ्तार किया। इस दौरान हिन्दू मुस्लिम साम्प्रदयिक सौहार्द की झलक देखने को मिली। रोज़ेदारों के मुताबिक इफ्तार में अगर कोई शख्स किसी रोजेदार को महज़ एक खजूर खिलाकर, एक घूंट शरबत पिलाकर भी इफ्तार कराता है, तो उसे पूरे माह-ए रमजान का पुण्य मिलता है। महाप्रधान हाजी रिज़वान ने कहा कि इस तरह के आयोजन पर साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।यहाँ की यह परम्परा पुरानी है। कोरोना के चलते विगत वर्षों आटोजन नही हो सका स्कूल प्रबंधक नैय्यर आज़म खां ने सभी लोगो का आभार ब्यक्त किया। इस मैके पर विधायक रमाकांत यादव, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सादिक, फकरे आलम, अरशद अहमद, रमेश, सुरेश, निखिल जयसवाल रहे।
 

Tags:    

Similar News