पतंग उड़ाने से मना किया तो बेटे ने घर ही छोड़ दिया, ढूंढने निकले मां-बाप तो रेशिमबाग में मिला

पतंग उड़ाने से मना किया तो बेटे ने घर ही छोड़ दिया, ढूंढने निकले मां-बाप तो रेशिमबाग में मिला

Tejinder Singh
Update: 2019-01-13 13:28 GMT
पतंग उड़ाने से मना किया तो बेटे ने घर ही छोड़ दिया, ढूंढने निकले मां-बाप तो रेशिमबाग में मिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। घर से गायब हुआ छात्र रविवार तड़के रेशिमबाग में मिला है। पतंग उड़ाने से मना करने पर उसने घर ही छोड़ दिया था। विद्यार्थी के सकुशल मिलने से पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है। न्यू.म्हालगी नगर स्थित एनआईटी क्वार्टर निवासी विजय दूधलकर 53 वर्ष निजी ट्रैव्हल्स कंपनी में कार्यरत हैं। पत्नी किसी प्रतिष्ठान में कार्यरत हैं। उनका बेटा अभिजीत 16 वर्ष कक्षा 12 में पढ़ता है। शनिवार दोपहर दो बजे कॉलेज से घर आने के बाद अभिजीत पढ़ाई करने की बजाय पतंग उड़ाने लगा था। उल्लेखनीय है कि मकर संक्राती उत्सव में पंतगबाजी की धूम रहती है।

ऐसे में कई बार प्रतिबंधित मांजे की वजह से जान लेवा हादसे भी पूर्व में हुए हैं। जिससे अभिजीत को पंतग उड़ाता देखकर पिता विजय ने उसे फटकार लगाई और पतंग उड़ाने से मना किया था। मित्रों के सामने पतंग के लिए मिली फटकार से आहत अभिजीत ने उसके बाद मौका मिलते ही घर ही छोड़ दिया था। खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिलने से माता-पिता ने संबंधित हुड़केश्वर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। अभिजीत की आयु कम होने से मामले को हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत अपहरण की श्रेणी के तहत दर्ज किया गया था। 

पुत्र के गायब होने से विजय और उसकी पत्नी की नींद उड गई थी। लिहाजा वे रात भर शहर में उसे तलाशते रहे। तड़के करीब पौने पांच बजे रेशिमबाग मैदान में पहुंचे। वहां पर कोई कार्यक्रम जारी था। भीड़ में विजय की नजर पुत्र अभिजीत पर पड़ी। उसे देखते ही माता-पिता की आखों से अश्रुओं की धाराएं बह निकली। समझा बुझाकर अभिजीत को वापस घर लाया गया। उसके सकुशल मिलने से पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है।

Similar News