लखीमपुर खीरी किसान हत्या मामले में भारत बंद का मिलाजुला असर 

बीड़ लखीमपुर खीरी किसान हत्या मामले में भारत बंद का मिलाजुला असर 

Tejinder Singh
Update: 2021-10-11 13:28 GMT
लखीमपुर खीरी किसान हत्या मामले में भारत बंद का मिलाजुला असर 

डिजिटल डेस्क, बीड़। लखीमपुर खीरी में किसानों को बेरहमी से कुचलने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। अंबाजोगाई, परली ,केज, आष्टी, शिरूरकासार, गेवराई आष्टि,पाटोदा, वडवणी, धारुर तहसिलो में सोमवार को भारत बंद का मिलाजुला आसर दिखाई दिया। यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद महाराष्ट्र में महाआघाड़ी सरकार की ओर से यूपी सरकार के खिलाफ गुस्सा दिखाई दिया। किसानों की आवाज दबाने का आरोप लगाते कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। महाविकास आघाडी की ओर से बंद का ऐलान किया गया था। जिले में जगह जगह महाविकास आघाडी के कार्यकताओ ने रैली निकालकर व्यापारियो से बंद में शामिल होने का अह्वान किया था.

Tags:    

Similar News