मिला जुला रहा बंद का असर - महँगाई के विरोध में कांग्रस का आंदोलन 

मिला जुला रहा बंद का असर - महँगाई के विरोध में कांग्रस का आंदोलन 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-20 08:24 GMT
मिला जुला रहा बंद का असर - महँगाई के विरोध में कांग्रस का आंदोलन 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेहताशा बढ़ रही महँगाई के विरोध में शहर कांग्रेस द्वारा आज आधे दिन जबलपुर बंद के ऐलान का मिला जुला असर दिखाई दिया । मुख्य बाजारों में कहीं कहीं दुकानें बंद दिखीं जबकि अंदर बंद का असर कम ही दिखाई दिया लोगों का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा । बंद के लिए महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स, जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारियों एवं सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र के व्यापारिक कारोबार को  दोपहर 2:00 बजे तक बंद रखने के लिए  सहयोग माँगा था । बावजुद इसके मदन महल चौक गोरखपुर बाजार पूरा खुला दिखाई दिया जबकि सदर मेन रोड का पूरा बाजार बंद रहा । सदर मेन रोड पर जहां एक तरफ कांग्रेसियों ने झांकी बनाकर जुलूस निकाला वही सदर पेट्रोल पंप में लाइन लगी रही । नॉर्दरा  ब्रिज का पूरा बाजार खुला था शराब दुकानों में आधे शटर खुले रहे ।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत 2 माह से मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस में डेढ़ गुना से 2 गुना तक की मूल्य वृद्धि की गई।  वाहनों के ईंधन की लागत में भारी इजाफा हो रहा है, जिससे हर आवश्यक वस्तु का परिवहन महँगा होता जा रहा है। अनेक वस्तुएँ महँगी हो रही हैं। आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है। आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन को सफल बनाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष  ने शहर के हर क्षेत्र में कांग्रेस पदाधिकारियों को  जिम्मेदारी सौंपी है । 
किसे कहाँ का सौंपा जिम्मा
शहर कांग्रेस कमेटी बड़ा फुहारा, कपड़ा बाजार, अंधेरदेव, सराफा बाजार, सुपर मार्केट, तुलाराम चौक क्षेत्र देखेगी। रांझी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपनगरीय क्षेत्र रांझी में सभी से जनसंपर्क करेगी। मिलौनीगंज, दमोहनाका मौलाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,  सदर केंट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,  अधारताल रिद्धि चौक, बहोराबाग जाकिर हुसैन ब्लॉक कमेटी, रानीताल से गढ़ा रोड लेबर चौक कस्तूरबा ब्लॉक कमेटी,  विजय नगर, दीनदयाल चौक, आईटीआई युवक कांग्रेस के द्वारा,  गोरखपुर, मदन महल जवाहरलाल नेहरू ब्लॉक कमेटी,  रामपुर, पोलीपाथर, ग्वारीघाट का क्षेत्र,  गुप्तेश्वर, मेडिकल रोड मदन महल ब्लॉक,  त्रिपुरी चौक, धनवंतरी नगर, इंदिरा गांधी ब्लॉक, गोकलपुर, रिछाई अधारताल ब्लॉक कांग्रेस,  कांचघर शीतलामाई में मोतीलाल नेहरू ब्लॉक कमेटी को बाजार बंद कराने की जिम्मेदारी दी गई थी ।
 

Tags:    

Similar News