मोनिका बेदी मामले में नहीं पेश हुआ रिकॉर्ड, अगली सुनवाई 19 सितंबर को - फर्जी पासपोर्ट का मामला 

मोनिका बेदी मामले में नहीं पेश हुआ रिकॉर्ड, अगली सुनवाई 19 सितंबर को - फर्जी पासपोर्ट का मामला 

Demo Testing
Update: 2019-09-06 09:26 GMT
मोनिका बेदी मामले में नहीं पेश हुआ रिकॉर्ड, अगली सुनवाई 19 सितंबर को - फर्जी पासपोर्ट का मामला 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाईकोर्ट में गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी मामले में निचली अदालत का रिकॉर्ड पेश नहीं हो पाया। जस्टिस वीपीएस चौहान की एकल पीठ ने निचली अदालत का रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर को नियत की है। 
फौजिया उस्मान के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था
फिल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी पर आरोप है कि उसने भोपाल से फौजिया उस्मान के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। इस मामले में वर्ष 2006 में भोपाल की निचली अदालत ने मोनिका बेदी को दोष मुक्त कर दिया था। सरकार ने इस आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील दायर की थी। सेशन कोर्ट ने भी निचली अदालत का आदेश बरकरार रखा था। इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने वर्ष 2007 में हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर की थी। मोनिका बेदी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दायर कर मामले की जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया था। आवेदन में कहा गया कि हाईकोर्ट में उसका प्रकरण 12 साल से विचाराधीन है। इसकी वजह से उसे स्स्थाई पासपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। पिछली सुनवाई के दौरान मोनिका बेदी की ओर से अधिवक्ता दिलजीत सिंह अहलूवालिया और अर्जुन सिंह ने बहस की थी। एकल पीठ ने 5 सितंबर को निचली अदालत का रिकॉर्ड पेश करने का आदेश दिया था। सुनवाई के दौरान गुरुवार को रिकॉर्ड पेश नहीं हो पाया।

Tags:    

Similar News