सैटेलाइट से होगी जंगलों की मॉनिटरिंग, छिंदवाड़ा में अधिकारी ले रहे ट्रेनिंग

सैटेलाइट से होगी जंगलों की मॉनिटरिंग, छिंदवाड़ा में अधिकारी ले रहे ट्रेनिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-27 03:48 GMT
सैटेलाइट से होगी जंगलों की मॉनिटरिंग, छिंदवाड़ा में अधिकारी ले रहे ट्रेनिंग

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। ग्लोबल वार्मिंग से पेड़ों पर होने वाले असर और वन अपराधों पर अंकुश लगाने के  लिए अब सैटेलाइट से जंगलों पर नजर रखी जाएगी। इसे लेकर प्रदेश के पांच जिलों के 80 अधिकारियों को सैटेलाइट सिस्टम की ट्रेनिंग छिंदवाड़ा के देलाखारी में दी जा रही है। यहां परमानेंट ऑबजर्वेशन प्लाट तैयार किए गए है, जिसके माध्यम से वनाधिकारियों को सैटेलाइट सिस्टम संचालन की ट्रेनिंग दी जा रही है। छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, उमरिया और अलीराजपुर के जंगल से सैटेलाइट सिस्टम की शुरूआत की गई है। छिंदवाड़ा में ट्रेनिंग लेकर इन जिलों के अधिकारी अपने वनक्षेत्रों में इस सिस्टम से काम करेंगे।

भोपाल से आए APCCFअनुराग श्रीवास्तव, CCF वर्किंग प्लान एके जोशी और CCF यूके सुबुद्धि ने वनाधिकारियों को सैटेलाइट संबंधी जरूरी जानकारियां दी। सैटेलाइट संचालन की ट्रेनिंग लेने मंडला, सिवनी, अलीराजपुर, उमरिया और छिंदवाड़ा के अधिकारी शामिल हुए हैं। इनमें DFO, रेंजर समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। देलाखारी में 60 परमानेंट ऑबजर्वेशन प्लाट बनाए गए है। कक्ष क्रमांक 158 और 160 में 50 गोलाकार प्लाट और दस चौकोर आकार के प्लाट बनाए गए है। प्रति गोलाकार प्लाट 0.1 हेक्टेयर जंगल और प्रति चौकोर प्लाट एक हेक्टेयर जंगल में बनाया गया है। इन प्लाटों में रेडियो फ्रिकवेंशी आइडेंटीफिकेशन डिवाइज लगाई जाएगी। जो गूगल पर इस एरिया की जानकारी भेजेगी। 
 

Similar News