नागपुर यूनिवर्सिटी को 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भेजे ई-मेल, परीक्षा न लें

नागपुर यूनिवर्सिटी को 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भेजे ई-मेल, परीक्षा न लें

Tejinder Singh
Update: 2020-11-01 12:22 GMT
नागपुर यूनिवर्सिटी को 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भेजे ई-मेल, परीक्षा न लें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने 9 नवंबर से बीएड प्रथम सेमेस्टर की आॅफलाइन परीक्षा का आयोजन किया है। इसके विरोध में बीएड विद्यार्थी समन्वय समिति के नेतृत्व में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने शनिवार को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को ई-मेल भेज कर लिखित परीक्षा न लेने की मांग की है। विद्यार्थियों के अनुसार, अन्य पाठ्यक्रमों की ही तरह यह परीक्षा भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए। विद्यार्थी लिखित परीक्षा का विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि फिलहाल नागपुर विवि के सभी हॉस्टल और शहर के अधिकांश पीजी बंद होने से विद्यार्थियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

बीते मार्च में लॉकडाउन लगने के पूर्व ही सभी विद्यार्थी अपने-अपने घरों को लौट गए थे। तबसे वे घरों में ही हैं। इसी समस्या को देखते हुए नागपुर विश्वविद्यालय ने अन्य सभी पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन परीक्षा ली, लेकिन बीएड की परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि लॉकडाउन लगने के ठीक पूर्व 16 मार्च को बीएड के पेपर शुरू हो गए थे। फिर लॉकडाउन के कारण पेपर स्थगित कर दिए गए। पुनर्नियोजन में विवि यह परीक्षा 9 नवंबर से लेने जा रहा है। राज्यपाल के निर्णय का विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार है।  

 

Tags:    

Similar News