कंरट लगने से माँ-बेटी की मौत , पति झुलसा-खेत की कटीली बाड़ में दौड़ रहा था करंट

 कंरट लगने से माँ-बेटी की मौत , पति झुलसा-खेत की कटीली बाड़ में दौड़ रहा था करंट

Demo Testing
Update: 2019-09-19 13:03 GMT
 कंरट लगने से माँ-बेटी की मौत , पति झुलसा-खेत की कटीली बाड़ में दौड़ रहा था करंट

डिजिटल डेस्क  बकस्वाहा । यहां आज प्रात: करंट की चपेट में आ जाने से माँ बेटी की मौत हो गई । घटना उस समय घटित हुई जब दोनों शौच के लिए जा रही थीं और पड़ोस के खेत में लगी कटीले तारों के संपर्क में आ गईं , पड़ोसी ने इन तारों में करंट दौड़ा रखा था । बताया गया है कि थाना बकस्बाहा के  मजगुवॉ चाचईसेमरा गॉव मे हल्लू लोधी की पत्नी पर्वती लोधी ऊम्र 35 वर्ष,  पुत्री कीर्ती लोधी ऊम्र 15 वर्ष के साथ सुबह पाँच बजे के आसपास दैनिक क्रिया के लिये  जा रही थी। पड़ोसी के खेत की बाड़ में लगे कटीले तारो में कंरट दौड रहा है था इन तारो  के बाजू से निकलने के लिये खेत की मेड़ बनी हुई थी  उसी मेड़ से  माँ और बेटी दोनो  आगे बढ रही थी  कि फिसलन होने की बजह से बेटी कीर्ती  का पैर फिसला जिससे वह बाजू मे लगे तार पर गिर गयी और कंरट की चपेट मे आ गयी, बेटी को कंरट की चपेट मे आता देख माँ -उसे बचाने  दौड़ी  जिससे पर्वती को भी कंरेट ने अपनी चपेट मे ले लिया दोनो की चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता  हल्ले लोधी ऊम्र 40 ने दौड लगाई पर बचाने के प्रयास मे हल्ले लोधी भी चपेट मे आ गया और बुरी तरह झुलस गया।  हल्ले लोधी की आवाज सुन कर ग्रामीणों ने दौड लगा कर हल्ले को बचाया लेकिन तब तक मॉ और बेटी दम तोड़ चुके थे।
नेशनल हाईवे किया जाम
   थाना प्रभारी आर एन तिवारी  मौके पर पहुंचे और शवंो को मे रख कर बकस्बाहा लेकर आये जैसे ही शव बकस्बाहा बस स्टैंड पहुचे तो असंतुष्ट परिजनों ने टैक्टर को बस स्टैंड पर रोक कर शवों को तिराहा पर रख दिया और छतरपुर - सागर-जबलपुर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। थाना प्रभारी आर एन तिवारी, काँग्रेश नेता सुनील बन्ना, समाजसेवी मनीष जैन, हरवल सिह ठाकुर के समझाने के बाद परिजनों द्वारा दोनो शवो को उठा कर पोस्ट मार्टम हाऊस ले जाया गया तब जाम खुल पाया।
 

Tags:    

Similar News