भक्तों की सभी इच्छाओं की पूर्ति करती हैं देवी माँ

भक्तों की सभी इच्छाओं की पूर्ति करती हैं देवी माँ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-21 09:22 GMT
भक्तों की सभी इच्छाओं की पूर्ति करती हैं देवी माँ

नवरात्रि पर्व पर मंदिरों में हो रहा पूजन-अर्चन, अनुष्ठान-पाठ, पण्डालों में विराजीं दुर्गा प्रतिमाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शारदीय नवरात्रि पर शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया है। देवी मंदिरों में पूजन-अर्चन, अनुष्ठान-पाठ किया जा रहा है। सुबह से लेकर देर रात्रि तक धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। अब देवी पण्डालों में रौनक भी हो गई है। नवरात्रि के पाँचवाँ दिन स्कंद माता की उपासना होती है। माँ अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं। 
दुर्गा मंदिर में पूजन-अर्चन- त्रिमूर्ति नगर कृष्णा कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर में पूजन-अर्चन और आरती पं. दीपू महाराज के द्वारा किया जा रहा है। मंदिर में ज्योति कलश के साथ जवारा कलश भी रखे गए हैं। समिति के संतोष झारिया, मानक साहू, संतोष कोष्टा, दीपक, भूपत साहू आदि ने लोगोंं घरों में ही रहकर पूजन-अर्चन की अपील की है। अखण्ड ज्योति कलश, खप्पर जवारे की स्थापना  
माँ श्री शारदा आशीष  दरबार शक्ति नगर में आशीष भैया द्वारा अखण्ड ज्योति कलश तथा खप्पर जवारे की स्थापना की गई है।  प्रतिदिन रात्रि में 10 बजे के बाद दुर्गा सप्तशती का हवन हो रहा है। प्रात: काल 5 बजे से आरती हो रही है एवं सुबह 11 बजे से कन्या पूजन व कन्या भोज हो रहा है। इस अवसर पर समिति के मुकेश कुशवाहा, मिलन मुखर्जी, जयंत खीरसागर, संजय बारहा, पंडित-सुबोध मिश्रा आदि उपस्थित रहे। 
माता महाकाली की 11 फीट प्रतिमा विराजी
नव शक्ति दुर्गा उत्सव समिति 90 क्वार्टर मैदान शक्ति नगर में माता महाकाली की 11 फीट ऊँची प्रतिमा विराजी है। आयोजक समिति के द्वारा भजन के साथ-साथ विभिन्न  डांस व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं कोई भी कार्यक्रम इस साल नहीं होंगे। समिति के अंकित श्रीवास्तव, संदीप शर्मा, आशीष कपूर, सीताराम पांडे, संकेत सेन, हर्षित श्रीवास्तव आदि ने भक्तों से माता के दर्शन करने की अपील की है। 
 

Tags:    

Similar News