ग्रामपंचायत चुनाव को लेकर इच्छुकों की हलचलें तेज

मालेगांव ग्रामपंचायत चुनाव को लेकर इच्छुकों की हलचलें तेज

Tejinder Singh
Update: 2022-11-13 09:34 GMT
ग्रामपंचायत चुनाव को लेकर इच्छुकों की हलचलें तेज

डिजिटल डेस्क, मालेगांव. तहसील के ग्रामपंचायत सदस्य पदों के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर इच्छुकों की ओर से हलचल शुरु हो गई है । इस कारण सम्बंधित ग्रामों का राजनीतिक माहोल गर्माने लगा है और रणनीति बनान भी शुरु हो गया है । तहसील में 48 सरपंच पदाें के चुनाव सीधे जनता से होंगे । इस कारण सरपंच पदाें के लिए होनेवाले चुनाव आकर्षक साबित होने की संभावना है । अक्टूबर से दिसम्बर 2022 तक अवधि समाप्तिवाली ग्रामपंचायतों का सार्वत्रिक चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से चुनाव की पूर्व तैयारी के रुप में सम्बंधित गांवों में राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है । इस चुनाव के लिए सम्बंधित गावों मंे इच्छुक कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें शुरु हुई है और चुनाव पूर्व जनता काल लेने के लिए जांच की जाएंगी । आगामी 28 नवंबर से पर्चे दाखिल किए जाएंगे, इस कारण गांव का राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है । ग्रामपंचायत चुनव के माध्यम से तहसील की राजनीति में राजकीय वर्चस्व रखा जा रहा है, जिससे इस चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना, वंचित बहुजन आघाड़ी आदि दल प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से ग्रामपंचायत चुनाव को लेकर सक्रिय होकर इस चुनाव में अधिकाधिक ग्रामपंचायतों पर वर्चस्व बनाए रखने के लिए अभी से ज़ोरदार तैयारी में है । सरपंच पदांे के चुनाव सीधे जनता से होने के कारण गांव का सर्वांगीण विकास हो, इस हेतू ग्रामपंचायत सदस्य पद को भी महत्व है । इस कारण सरपंच के साथही ग्रामपंचायत सदस्य पदाें के होनेवाले चुनाव भी पार्टी अंतर्गत गांव के दो गुटां में कांटे की टक्कर होंगी । इस कारण अभी से ही मतदाताओं से संपर्क साधा जा रहा है, जिससे ग्रामों का अंतर्गत राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है ।

Tags:    

Similar News