सलमान को धमकी मामले में पूछताछ के लिए पुणे पहुंची मुंबई पुलिस

पूछताछ सलमान को धमकी मामले में पूछताछ के लिए पुणे पहुंची मुंबई पुलिस

Tejinder Singh
Update: 2022-06-09 15:54 GMT
सलमान को धमकी मामले में पूछताछ के लिए पुणे पहुंची मुंबई पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सलमान और उनके पिता सलीम खान को चिठ्ठी के जरिए हत्या की धमकी देने के मामले में गुरूवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सिद्धेश कांबले उर्फ महाकाल से पूछताछ की। डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार की अगुआई में अपराध शाखा की एक टीम पुणे पहुंची है। कांबले को पुणे पुलिस ने पिछले साल अगस्त महीने में हुई एक हत्या के मामले के आरोपी संतोष जाधव को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जाधव की भी मूसेवाला हत्याकांड में तलाश की जा रही है। दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हुए हैं। 

सलमान और उनके पिता को धमकी देने के मामले में इसी गिरोह पर शक है। इसलिए मुंबई पुलिस की टीम कांबले से यह जानना चाहती है कि क्या इस मामले में उसकी या उसके गिरोह से जुड़े किसी व्यक्ति की कोई भूमिका है। गिरोह के सरगना और तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई से भी पूछताछ करने मुंबई पुलिस की एक टीम दिल्ली गई हुई है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस की टीम ने बिश्नोई से पूछताछ की है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने भी बिश्नोई से इस मामले में पूछताछ की थी। उस समय बिश्नोई ने सलमान और उनके पिता को धमकी देने के मामले में किसी तरह की भूमिका से इनकार किया था। बता दें कि रविवार को बांद्रा इलाके में सुबह की सैर के बाद सलीम खान जिस बेंच पर बैठते हैं वहां धमकी भरी चिठ्ठी रखी हुई थी। चिठ्ठी में लिखा हुआ था कि ‘सलमान खान सलीम खान जल्द ही आपका मूसेवाला होगा।’ पत्र ने जीबी और एलबी लिखा हुआ था इसलिए आशंका है कि धमकी लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह से जुड़े गोल्डी ब्रार ने दी है। बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी।  

 

Tags:    

Similar News