मुंगेली : मुंगेली जिले के सभी 43 सहकारी समितियों में रबी मौसम दलहन एवं तिलहन फसलों के अंतर्गत 473.60 क्विंटल गेहूॅ और 332.30 क्विंटल चना के बीज भण्डारित

मुंगेली : मुंगेली जिले के सभी 43 सहकारी समितियों में रबी मौसम दलहन एवं तिलहन फसलों के अंतर्गत 473.60 क्विंटल गेहूॅ और 332.30 क्विंटल चना के बीज भण्डारित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-11 09:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंगेली। 10 नवम्बर 2020 कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि किसानों के लिए रबी मौसम दलहन एवं तिलहन फसलों के अंतर्गत प्रमाणित 473.60 क्विंटल गेहूॅ और 332.30 क्विंटल चना के बीज का भण्डारण जिले के सभी 43 सहकारी समितियों में कर लिया गया है। प्रमाणित बीजों का विक्रय शासन द्वारा निर्धारित दर पर नगद एवं परमिट पर सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। इसके आलावा पंजीकृत निजी बीज विक्रेताओं द्वारा भी रबी मौसम दलहन एवं तिलहन फसलों के बीज का विक्रय किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शासन द्वारा विक्रय हेतु गेहूॅ ऊची किस्म के बीज 3040 रूपये प्रति क्विंटल, गेहूॅ बौनी किस्म के बीज 2960 रूपये प्रति क्विंटल, चना समस्त किस्म के बीज 6800 रूपये प्रति क्विंटल, मटर 9000 रूपये प्रति क्विंटल, मसूर समस्त किस्म 7000 रूपये प्रति क्विंटल, तिवडा समस्त किस्म 5200 रूपये प्रति क्विंटल, सरसों 5750 रूपये प्रति क्विंटल, अलसी 5600 रूपये प्रति क्विंटल और कुसुम बीज 5750 रूपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित किया गया है।

Similar News