नदीम आरिफ बने AIMIM आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

आजमगढ़ नदीम आरिफ बने AIMIM आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Ankita Rai
Update: 2022-03-29 06:50 GMT
नदीम आरिफ बने AIMIM आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने नदीम आरिफ को पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । बता दे कित्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी ने जनपद की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है, और संगठन को मजबूत व चुस्त-दुरुस करने के लिए नए सिरे से पदाधिकारियों की नियुक्ति करने वाली है । इसी को देखते हुए युवा और तेजतर्रार नेता नदीम आरिफ को पार्टी ने जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है, इसके पूर्व नदीम आरिफ कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रहे हैं, और कम ही समय में नदीम आरिफ ने संगठन को मजबूती देने के साथ ही साथ जिले में (AINIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कार्यक्रम भी सफल कराया था, जिसमें काफी संख्या में भीड़ जुटी थी, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए युवा चेहरा नदीम आरिफ को दूसरी बार जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । जिला अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद नदीम आरिफ ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना है, कहा कि पार्टी में युवा चेहरों को सबसे ज्यादा जिम्मेदारी दी जाएगी, इसके साथ ही ग्राम स्तर से लेकर नगर पंचायत स्तर तक में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा । नदीम आरिफ ने कहा कि हमारा जब संगठन मजबूत हो जाएगा, तो वह दिन दूर नहीं होगा जब ए आई एम आई एम पार्टी की भी हिस्सेदारी प्रदेश में होगी, वहीं नदीम आरिफ को जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर के खुशी का इजहार किया है ।
 

Tags:    

Similar News