Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-27 07:02 GMT
टीम डिजिटल, नागपुर. ऑरेंज सिटी इलेक्‍ट्रिक टैक्‍सी, बस और ई-रिकशा के मामले में इंडिया का पहला शहर बन गया है. शहर में शुक्रवार को 200 इलेक्‍ट्रिक गाडि़यां चलाकर एक पायलट प्रोजेक्‍ट का शुभारंभ किया गया.

इन गाडि़यों में 100 ई-20 प्‍लस गाड़ियां शामिल हैं. महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने इंडिया के पहले मल्‍टी मॉडल इलेक्‍ट्रिक प्रोजेक्‍ट का उद्घाटन किया. इस तरह से नागपुर ई-टैक्‍सी चलाने के मामले में इंडिया का पहला शहर बन गया है. राज्‍य सरकार ने इलेक्‍ट्रिक गाड़ियों के संचालन को बढ़ावा देने के लिए वैट, रोड टैक्‍स और रजिस्‍ट्रेशन फीस में छूट दी है. टाटा मोटर्स, कायनेटिक, बीवायडी और टीवीएस समेत कई बड़ी कंपनियों ने इलेक्‍ट्रिक गाड़ियों के संचालन में रुचि दिखाई है. टैक्‍सी चलाने वाली ओला कंपनी ने इलेक्‍ट्रिक टैक्‍सी के लिए 50 करोड़ रुपए का निवेश किया है. कंपनी ने शहर के 4 स्‍थानों पर इलेक्‍ट्रिक टैक्‍सी के लिए चार्जिंग प्‍वॉइंट लगाए हैं.

]]>

Similar News