फर्जी मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाने वाले दलाल का साथी गिरफ्तार

फर्जी मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाने वाले दलाल का साथी गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2019-04-04 08:08 GMT
फर्जी मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाने वाले दलाल का साथी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में फर्जी मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाने वाले दलाल के साथी को महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) के जवान के साथ मारपीट करने पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है, जबकि दलाल कुणाल नाने 5 हजार रुपए वहीं फेक कर फरार हो गया। दलाल का चाचा मनोज नाने भी फर्जी मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाता था। मनोज पहले मेयो में नियुक्त था, जिसे ट्रांसफर कर यवतमाल भेज दिया गया, लेकिन वह वहां नहीं गया।

महिला ने दिए थे 5 हजार
मेयो में फर्जी मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाने वाले दलाल सक्रिय हैं, जिसको लेकर एमएसएफ के जवान दिलीप लटपटे की ड्यूटी लगाई गई है। दोपहर करीब 2 बजे मेयो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर माया दाढे नामक महिला खड़ी थी। जवान को पूछताछ में उसने बताया कि उसका पति बीमार है और वह डब्ल्यूसीएल में नौकरी करता है। अपने पति के लिए मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाने के लिए उसने दलाल कुणाल नाने को 5 हजार रुपए दिए हैं, उसी का वह इंतजार कर रही है।

पूछताछ के बाद उसने फोन कर मेयो अस्पताल में कुणाल को बुलाया, लेकिन कुणाल के पहले उसका साथी नवीन करिहार मौके पर पहुंचकर पूछने लगा कि क्या हुआ। तभी महिला ने बताया कि यह व्यक्ति कुणाल नाने के साथ था। जवान द्वारा कुणाल के बारे मे पूछने पर वह बोला कि कल कैसे नौकरी करोगे और धमकी देने लगा। इसके बाद जवान के साथ गाली-गालौज और मारपीट करने लगा। इसी बीच कुणाल नाने भी वहां पहुंच गया। मामला बिगड़ता देख वह 5 हजार रुपए वहीं फेककर फरार हो गया। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर नवीन करिहार पर भादवि 353, 332, 504 अौर 506 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मेयो का कर्मचारी था दलाल
दैनिक भास्कर ने 8 अक्टूबर 2016 को मामले का खुलासा किया था कि मेयो का तत्कालीन कर्मचारी मनोज नाने फर्जी मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाने का काम करता है। उस समय उसने चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन का बीमार होने का फर्जी प्रमाण-पत्र बनाया था। कुणाल नाने उसका भतीजा है। मेयो प्रशासन ने मनोज नाने का तबादला कर दिया और उसे यवतमाल भेज दिया गया है, लेकिन खबर है कि उसने वहां ज्वाइन नहीं किया और वह यहीं घूमता रहता है। 

Tags:    

Similar News