PHE से मंजूरी न मिलने पर रुका नागपुर मेट्रो स्टेशन का काम

PHE से मंजूरी न मिलने पर रुका नागपुर मेट्रो स्टेशन का काम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-11 17:38 GMT
PHE से मंजूरी न मिलने पर रुका नागपुर मेट्रो स्टेशन का काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर अंबाझरी तलाब के पास बनाए जाने वाले मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य PHE से मंजूरी नहीं मिलने के कारण अटक गयाा है। मेट्रो स्टेशन तालाब के किनारे बनाए जाने के कारण नागपुर महानगर पालिका ने PHE से निर्माण कार्य के लिए मंजूरी मांगी है, लेकिन विभाग ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है।

विधान परिषद में राज्य के नगर विकास राज्य मंत्री रणजीत पाटील ने यह जानकारी दी है। सदन में राष्ट्रवादी कांग्रेस सदस्य प्रकाश गजभिए ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए यह मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में पाटील ने बताया कि PHE के वर्ष 2013 के शासनादेश के अनुसार बांध क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी तक निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। इसलिए मनपा ने PHE से नियमों को शिथिल करके निर्माण कार्य की अनुमति मांगी है। इससे पहले गजभिए ने आरोप लगाया कि PHE, नागपुर मनपा और डेम सेफ्टी ऑगनाइजेशन से मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद मेट्रो स्टेशन का काम शुरू किया है और अंबाझरी तालाब की बजाय मेट्रो स्टेशन दूसरे स्थान पर बनाया जाए। 

Similar News