चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में किया राष्ट्रागान और राष्ट्रगीत का आयोजन

चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में किया राष्ट्रागान और राष्ट्रगीत का आयोजन

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-02 08:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीहोर। चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में शासन के आदेशानुसार महीने के पहले दिन में म.प्र.गान, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का आयोजन किया गया। आयोजन का प्रारम्भ एन.सी.सी. प्रभारी डॉ.उदय डोलस ने किया। जिसमे उन्होने महाविद्यालय परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित समस्त स्टॉफ और विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा कोविड महामारी में भारतीय आहार ओर योग के महत्व बताये साथ ही महाविद्यालय में गिलोय, ऐलोवेरा और तुलसी के पौधे लगाने और उनकी देखभाल का आव्हान किया साथ ही जब तक महामारी का प्रकोप है तब तक मास्क लगाये रखने का भी आव्हान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता, एन.सी.सी. इकाई प्रभारी डॉ.उदय डोलस, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी छात्र/छात्रा इकाई डॉ. रूख्साना अंजुम खान एवं श्री जयसिंह, एन.एस.एस. सरंक्षक प्रो. देवेन्द्र वरवडे, ईको क्लब की प्रभारी डॉ. दिनीशा मालवीय, अधिकारी/कर्मचारी तथा छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमे महाविद्यालय के अधिकारी/ कर्मचारी/एन.सी.सी.कैडेट्स/एन.एस.एस के स्वयंसेवक ओर स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।

Similar News