नक्सलियों का उत्पात : एक-एक कर 6 वाहन फूंके, बंदूक की नोक पर सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को धमकाया 

नक्सलियों का उत्पात : एक-एक कर 6 वाहन फूंके, बंदूक की नोक पर सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को धमकाया 

Tejinder Singh
Update: 2021-04-26 15:44 GMT
नक्सलियों का उत्पात : एक-एक कर 6 वाहन फूंके, बंदूक की नोक पर सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को धमकाया 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। नक्सलियों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया था। इस बीच रविवार देर रात बंदूक थामे करीब 15 से 20 नक्सली आलापल्ली-भामरागढ़ मार्ग पर स्थित मेडपल्ली-तुमरकसा के समीप चल रहे सड़क निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे। वहां पर सड़क निर्माण कार्य में लगे 6 वाहनों में उन्होंने आग लगा दी। साथ ही कार्य में जुटे मजदूरों को धमकाया भी। पश्चात सड़क निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी देनेवाले बैनर लगाकर वे चलते बने। जिन वाहनों में आग लगाई गई उनमें 3 ट्रैक्टर और 2 पानी के टैंकर तथा एक ट्रैक्टर का समावेश है। नक्सलियों के बंद के मद्देनजर जिले के आखरी छोर पर बसे सिरोंचा और तेलंगाना राज्य की सीमा से बहनेवाली गोदावरी नदी के पुल पर पुलिस बल तैनात था। इस समय दोनों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पुल पर एकदूसरे से मिले।

Tags:    

Similar News