110 मीटर रूकावट प्रतियोगिता में नयन सरडे को स्वर्ण पदक

बुलढाणा 110 मीटर रूकावट प्रतियोगिता में नयन सरडे को स्वर्ण पदक

Tejinder Singh
Update: 2022-09-11 08:46 GMT
110 मीटर रूकावट प्रतियोगिता में नयन सरडे को स्वर्ण पदक

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। 33 वीं वेस्ट जोन राष्ट्रीय ज्युनिअर एथेलिटीक्स प्रतियोगिता में ११० मीटर रूकावट प्रतियोगिता में नयन सरडे ने प्रथम क्रमांक लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। एथेलिटीस फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ९ से ११ सितंबर दौरान छत्तीसगड के रायपुर में ३३ वीं वेस्ट जोन राष्ट्रीय ज्युनिअर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ११० मीटर रूकावट प्रतियोगिता में महाराष्ट्र का नेतृत्व करनेवाला खिलाड़ी नयन प्रदीप सरडे ने १४.४७ सेकंड अंतर पुरा कर प्रथम क्रमांक लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। नयन सरडे की छत्तीसगड रायपुर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के साथ मध्य प्रदेश के भोपाल व आसाम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। नयन सरडे नागपुर की क्रीड़ा प्रबोधनी में प्रैक्टीस कर रहा है। वह बुलढाणा जिले का नेतृत्व करता है। अपनी सफलता श्रेय उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी गणेश जाधव, राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक अनिल इंगले, राज्य एथेलिटीस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोपालसिंग राजपूत, क्रीड़ा प्रशिक्षक गणेश जाधव, विजय वानखेडे, राजेश डिडोलकर, समाधान टेकाडे, दीपक जाधव व नागपुर के शमशेर खान आदि को देते है।

Tags:    

Similar News