धान खरीदी में विलंब होने पर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर राकांपा जताएगी विरोध 

नाराजगी धान खरीदी में विलंब होने पर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर राकांपा जताएगी विरोध 

Tejinder Singh
Update: 2022-11-09 14:23 GMT
धान खरीदी में विलंब होने पर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर राकांपा जताएगी विरोध 

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). पणन विभाग द्वारा सरकारी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाती है, लेकिन नवंबर माह का पहला सप्ताह समाप्त होने पर भी सरकार की अन्यायजनक भूमिका के चलते जिले में एक भी धान खरीदी केंद्र शुरू नहीं हो सके हैं। परिणामवश किसानों की आर्थिक लूट रोकने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राज्य के मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर निषेध करेगी। यह चेतावनी तुमसर-मोहाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजू कारेमोरे ने मंगलवार शाम को तुमसर में आयोजित पत्र-परिषद में दी है।  विधायक कारेमोरे ने कहा कि, हिंदुत्व के मुद्दे पर अलग होकर भाजपा के साथ मिलने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहली बार 12 नवंबर को जिले में आ रहे हैं। एक ओर किसान प्राकृतिक संकट का सामना करते हुए शासन से आस लगाए हुए हैं, लेकिन जिले में नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में एक भी धान खरीदी केंद्र शुरू नहीं होने से किसानों की आर्थिक घेराबंदी हो रही है। कारेमोरे ने कहा कि, जिले के किसान भूखे, संकटों में होकर सरकार को नींद से जगाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरेगी। 11 नवंबर तक जिले में धान खरीदी केंद्र शुरू नहीं हुए तो 12 नवंबर को जिला दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए जाएंगे और इसके बाद भी यदि जिले में धान खरीदी केंद्र शुरू नहीं हुए तो किसानों के साथ मिलकर संपूर्ण जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्येक गांव में आंदोलन शुरू करेगी। इस समय विधायक कारेमोरे ने राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार द्वारा सांसदरत्न सांसद सुप्रिया सुले पर की टिप्पणी का निषेध कर माफी मांगने की मांग की। इसे लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। पत्र-परिषद में विधायक कारेमोरे के साथ पूर्व सांसद मधुकर कुकडे, तहसील अध्यक्ष देवचंद ठाकरे, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ठाकचंद मुंगुसमारे, मोहाड़ी पंचायत समिति के सभापति रितेश वासनिक, योगेश सिंगनजुडे, यासीन छवारे, विक्रम लांजेवार, सलाम शेख, राजू माटे, के.के. पंचबुद्धे, गुलुमल कुंदवानी, प्रदीप भरणेकर, पमा ठाकुरे उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News