अधिकारियों के सामने रेलवे दस्तावेजों की 'होली' जलाई

अधिकारियों के सामने रेलवे दस्तावेजों की 'होली' जलाई

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-10 07:25 GMT
अधिकारियों के सामने रेलवे दस्तावेजों की 'होली' जलाई

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बुधवार को रेलवे के जरूरी दस्तावेजों को नष्ट करने के लिए उन्हें जला दिया गया। यह काम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चार अधिकारियों की टीम ने किया। अधिकारियों की टीम में नागपुर से आए ऑडिटर एसके रजा, आरपीएफ थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव, व्हीजे कोंटगले, कमर्शियल सुपरिटेंडेंट एवं सिद्धार्थ शर्मा सहित भूषण सहारे मौजूद रहे।

नागपुर से आए ऑडिटर एसके रजा ने बताया कि गत वर्ष के आरक्षण फार्म सहित अन्य दस्तावेजों को नष्ट किया गया है। यह प्रतिवर्ष किया जाता है। शीघ्र ही स्टेशन में एकत्र होने वाली रेलवे टिकिटों को भी नष्ट किया जाएगा। विभाग को 6 माह के कागजात रखना जरूरी होता है इससे पूर्व के कागजों को अधिकारियों की टीम के समक्ष नष्ट किया जाता है।

Similar News