मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने नई योजना, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी 

मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने नई योजना, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी 

Tejinder Singh
Update: 2019-05-29 09:34 GMT
मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने नई योजना, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में शहद उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मध (शहद) केंद्र योजना को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए महाराष्ट्र राज्य खादी व ग्रामोद्योग मंडल के माध्यम से मधुमक्खी पालन योजना चलाई जाती है। अब खादी बोर्ड के जिला स्तरीय कार्यालय के माध्यम से मध केंद्र योजना लागू की जाएगी। बोर्ड के जरिए लाभार्थी को शहद उद्योग से जुड़ी सामाग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सामाग्री के कुल लागत का 50 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में सरकार उपलब्ध कराएगी। जबकि 50 प्रतिशत राशि के खर्च का वहन लाभार्थी को करना पड़ेगा।

मधुमक्खी पालन एक विशेषतापूर्ण बहुउद्देशीय उद्योग है। राज्य के पश्चिम घाट व विदर्भ के वनक्षेत्र, कोंकण विभाग के जंगल व फलबाग क्षेत्र और मराठवाड़ा विभाग में तिलहन की फसलों जैसी विभिन्न प्राकृतिक संपत्ति के कारण शहद उद्योग के विकास के लिए राज्य में बड़ी गुंजाइश है। मध केंद्र योजना के तहत प्रदेश के सभी समूहों के लाभार्थियों को मधुमक्खी पालन व्यवसाय से आय बढ़ाने के लिए मदद की जाएगी। खादी व ग्रामोद्योग मंडल खरीदी-बिक्री दर निश्चित करेगी। मंडल की दर के अनुसार उत्पादकों से शहद निदेशालय शहद की खरीद करेगा। इसके अलावा बचा हुआ शहद बाजार में बेचने की अनुमति होगी। 

 

Tags:    

Similar News