उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं, नितीन राऊत ने कहा - सरकार को करें बर्खास्त

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं, नितीन राऊत ने कहा - सरकार को करें बर्खास्त

Tejinder Singh
Update: 2020-08-22 09:53 GMT
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं, नितीन राऊत ने कहा - सरकार को करें बर्खास्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आजमगढ़ मामले को लेकर राज्य के ऊर्जा व जिले के पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने उत्तरप्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं रह गई है। वहां की सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। डॉ. राऊत ने एनसीआरबी अर्थात नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि दलित, महिला पर अत्याचार के मामले में उत्तरप्रदेश देश में सबसे आगे हैं। शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में डॉ. राऊत बोल रहे थे। गुरुवार को आजमगढ़ में उन्हें पुलिस ने रोका था। लिहाजा उन्हें धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा था। डॉ. राऊत ने कहा-उत्तरप्रदेश में दलित समाज के सरपंच सत्यमेव जयते की गोली मारकर हत्या की है। उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए मैं वहां गया था। लेकिन आजमगढ़ की सीमा पर पुलिस ने रोका। पुलिस की निगरानी में ही मुझे विमानतल पर छोड़ा गया। उत्तरप्रदेश का अतिथि होने के बाद भी मेरे साथ इस तरह का व्यवहार हुआ। वहां की सरकार को अतिथि सत्कार का धर्म निभाना नहीं आया। उत्तरप्रदेश सरकार दबाव की राजनीति कर रही है। डॉ. राऊत ने यह भी कहा कि सत्यमेव जयते के परिवार को सांत्वना देने के लिए उत्तरप्रदेश जाने का कार्यक्रम नियोजित था। वहां की सरकार को पहले ही सूचना दी गई थी। फिर भी पुलिस ने रोका। करीब दो ढाई घंटे तक प्रदर्शन करना पड़ा। 

बिजली राहत का पैकेज तैयार  

ऊर्जामंत्री डॉ. राऊत ने कहा कि लाकडाउन के दौरान बिजली दर के मामले में उपभोक्ताओं को कुछ राहत देने का विचार चल रहा है। कुछ बिल माफ करने व कुछ को छूट देने का विचार है। इस संबंध में पैकेज भी तैयार किया गया है। राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक में पैकेज पर चर्चा के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा। जिले में कोरोना प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में भी समन्वय की आवश्यकता है। यहां कम्युनिटी संक्रमण की स्थिति बन गई है। व्यवसायियों को भी प्रशासन के निवेदन का पालन करना चाहिए। 

उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन

पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत को रोकने के मामले को लेकर उनके समर्थकों ने उत्तरप्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। इंदोरा चौक में प्रदर्शन के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध में नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तरप्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहां की सरकार का नियंत्रण नहीं है। कार्यकर्ताओं में कृष्ष्णकुमार पांडे, बंडोपंत टेंभुर्णे, अनिल नगरारे, रवींद्रसिंह राणा, जयंत जांभुलकर शामिल थे।

 

Tags:    

Similar News