न नोटिस, न सूचना, सीधे बैठक बुलाकर कर दिया बाहर, 180 सफाई कर्मचारी निकाले

न नोटिस, न सूचना, सीधे बैठक बुलाकर कर दिया बाहर, 180 सफाई कर्मचारी निकाले

Tejinder Singh
Update: 2020-10-13 12:35 GMT
न नोटिस, न सूचना, सीधे बैठक बुलाकर कर दिया बाहर, 180 सफाई कर्मचारी निकाले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संकट के दौरान शहर में जान हथेली पर लेकर कचरा संकलन का काम करने वाले 180 सफाई कर्मचारियों को मनपा द्वारा संचालित एजी एन्वॉयरो कंपनी ने एक झटके में बाहर कर दिया है। विशेष यह कि कंपनी ने इसकी न कोई पूर्व सूचना दी और न कोई नोटिस जारी किया। रविवार को जेरिल लॉन के पास सुदर्शन सभागृह में सभी 180 कर्मचारियों को बैठक में बुलाकर उन्हें बाहर करने की जानकारी दी। बाहर किए गए कर्मचारियों को 2-2 महीने का वेतन और बोनस देने का भरोसा दिया गया। उनसे जबरन हस्ताक्षर भी लेने की खबर है। कुछ कर्मचारियों ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने का विरोध करते हुए कंपनी पर अन्याय करने का आरोप लगाया। 
 

मनपा आयुक्त का घेराव

कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे मध्यस्थ को 20-20 हजार रुपए देकर कंपनी में नौकरी पर लगे थे, लेकिन साल भर के अंदर उन्हें निकाला जा रहा है। इसे लेकर कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। इसके विरोध में मंगलवार को कर्मचारियों ने मोर्चा निकालकर मनपा आयुक्त के घेराव करने का निर्णय लिया।  गौरतलब है कि शहर में दो कंपनियों को पांच-पांच जोन बांटकर कचरा संकलन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन शुरू से ही दोनों कंपनियां कर्मचारियों के प्रति व्यवहार को लेकर विवादों में रही है। कंपनी के व्यवहार को लेकर आए दिन अचानक हड़ताल पर जाने की भी खबरें आती रहीं।कोरोना संकट के बीच निकाले जाने से मामला गर्मा गया है। मामले की जानकारी मिलते ही  असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष युगल विदावत घटनास्थल पर पहुंचे और इसका विरोध किया। मामले की जानकारी विधायक विकास ठाकरे को भी दी गई। मंगलवार को मनपा आयुक्त से इस संबंध में मुलाकात की जाएगी। विदावत ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान इन सभी कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए घर-घर से कचरा संकलन और शहर को साफ रखने का काम किया है। सरकार ने निर्देश भी दिए हैं कि इस संकट में किसी कर्मचारी को निकाला न जाए। इसके बावजूद कंपनी ने घाटे का बहाना बताकर 180 कर्मचारियों को एक झटके में बाहर कर दिया है। 
 

Tags:    

Similar News